बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का चौकी इंचार्ज ने किया दौरा.

बलिया.(अमित यादव). स्थानीय बलिया बिचला घाट में बाढ़ से पीड़ित लोगों का पिछला घाट चौकी इंचार्ज ने नाव से भ्रमण कर क्षेत्र का दौरा किया. और लोगों के हालचाल जाना. बता दें की उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. गंगा का पानी बढ़ने के कारण बाढ़ क्षेत्र में बने घरों के पास गंगा का पानी घुस गया है. जिससे लोगों की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बिचला घाट चौकी क्षेत्र में बाढ़ का पानी आने के बाद बिचला घाट चौकी इंचार्ज औरंगजेब खान ने तत्काल अपने पूरे दलबल के साथ नाव के सहारे बाढ़ पीड़ितों को मौके पर जाकर हालचाल जाना. वही मौके के जायजा लेने के दौरान गंगा के पानी में छोटे-छोटे बच्चे को नहाते देख चौकी इंचार्ज ने तत्काल उनको पानी से निकालने को कहा और हिदायत दी की गहरे पानी में नहीं नहाए.

Random Image