सूरजपुर.(पारसनाथ सिंह). जिले के केशवनगर स्थित आदर्श गौठान में लगे शासकीय सोलर सेट की चोरी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. व् उनके पास से 2 सेट सोलर प्लेट जप्त किया है.
दरअसल बीते बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के केशवनगर स्थित आदर्श गौठान से 2 सेट सोलर प्लेट चोरी कर लिए थे. जिसकी शिकायत ग्राम के सचिव ने पुलिस थाना बिश्रामपुर में की थी व् पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर पतासाजी की जा रही थी. मुखबिर द्वारा सुचना मिली की रामनगर रोड में 3 अज्ञात लोग घूम रहे हैं जो इस इलाके के नहीं है. जिसके बाद पुलिस ने तीनो संदिग्ध युवकों को थाने लाकर पूछताछ की. तो उन लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम देना कुबूल कर लिया. और पूछताछ में अपना नाम रवि रजक पिता रूपन राम, उम्र 23 वर्ष, निवासी धौरपुर, सरगुजा. धर्मेंद्र शर्मा पिता राजेश शर्मा, उम्र 21 वर्ष, निवासी दर्रीडीह, बलरामपुर. व विमल कुमार कुजूर, पिता बाबूलाल कुजूर, उम्र 21 वर्ष, निवासी सरईडीह, सरगुजा का होना बताया.
उन्होंने बताया की चोरी की वारदात के दिन स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG15-DC-1857 से ग्राम केशवनगर के गौठान से सोलर प्लेट चोरी कर स्कॉर्पियों में लोड कर रामनगर के रास्ते ले जा रहे थे. तभी पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी देखकर स्कार्पियो नर्सरी में छिपा दिए. आरोपियों के पास से पुलिस ने पाना-पेचकस, चाकू, सोलर प्लेट, तीन नग मोबाइल जप्त किये. गिरफ्तार आरोपियों के ऊपर धारा 427 भादसं व् 3(2-क) लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.
इस कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी कपिलदेव पांडेय, सहायक उप निरीक्षक विमलेश सिंह, करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह, वरुण तिवारी, आनंद सिंह, विकास सिंह, आरक्षक अखिलेश पांडेय, अजय सिंह, राजीव तिवारी, रविशंकर पांडेय, कुंदन सिंह, सतीश उपाध्याय, भोला राजवाड़े सक्रीय रहे.