झूठी खबर फ़ैलाने के आरोप में. शेहला रशीद पर देशद्रोह का केस दर्ज

फ़टाफ़ट डेस्क. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्र नेता और JNUSU की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने देशद्रोह के साथ अन्‍य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. शेहला पर जम्मू-कश्मीर के हालात के संदर्भ में भारतीय सेना के खिलाफ झूठी खबरें फैलाने का आरोप है.

बता दें कि शेहला ने भारतीय सेना पर रात में कश्‍मीर के लोगों के घरों में घुसने, गैर-कानूनी रूप से लड़कों को उठाने, घरों में छानबीन करने, रखे चावल में तेल मिलाने, शोपियां में कश्‍मीरी लड़कों को बंधक बनाकर दहशत फैलाने के आरोप लगाए थे. शेहला ने जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाने को लेकर 18 अगस्‍त को ट्वीट कर इन आरोपों को लगाया था. इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हो गया था. यहां तक कि सेना ने शेहला के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था. सेना के बयान के बाद अब सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने शेहला रशीद पर फ़र्जी खबरें पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए आपराधिक मामला दर्ज करने के साथ उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.