दंतेवाड़ा..प्रदेश में हो रही एक मात्र विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है..और जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है..ठीक वैसे ही चुनाव प्रचार अभियान ने गति पकड़ लिया है..और आज से भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी अपने चुनाव प्रचार अभियान का धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र से आगाज करने जा रही है..
बता दे कि कल भाजपा ने नामांकन दाखिले के समय पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिह की समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं की मौजूदगी में शक्ति प्रदर्शन किया था..और आज से भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा ,महेश गागड़ा,ओपी चौधरी की मौजूदगी में श्यामगिरी से चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करने जा रही है..
श्यामगिरी वही जगह है जहाँ लोकसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण के चुनाव प्रचार में निकले ओजस्वी मंडावी के पति व तत्कालीन भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी.ओजस्वी मंडावी घटना स्थल पर जाएंगी और पूजा अर्चना करने और वहाँ की मिट्टी का तिलक लगाने के बाद प्रचार अभियान का शुरुआत करेंगी…