अम्बिकापुर. सरगुजा जिले के मैनपाट तहसील अंतर्गत ग्राम काराबेल निवासी रविना पैकरा व्लादिवंस्टोक रूस में 10वीं एशियन पेसिफिक युथ स्पोर्ट्स गेम्स में भाग लेगी. यह प्रतियोगिता रूस में 3 सितंबर से 10 सितम्बर तक आयोजित की गई है. इस प्रतियोगिता में बास्केटबाल, स्वीमिंग, चेस, जुडो, फुटबाल सहित कई अन्य खेल शामिल हैं. व्लादिवंस्टोक रूस में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे.
बता दें कि रविना एक साधारण परिवार से है जिसके पिता कृषक है. इनके पास कुल डेढ़ एकड़ जमीन है. इसके एक भाई और एक बहन है. आज सरगुजा की गौरव बन चुकी है. और देश का प्रतिनिधित्व कर रही है. ये जिले के साथ प्रदेश के लिए गर्व की बात है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए. सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंह देव ने बताया कि रविना पैकरा वर्तमान में साईं हास्टल राजनांदगांव में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है. टेलेंट सर्च प्रोग्राम के पुर्व कलेक्टर आर.प्रसन्ना के विशेष पहल से और सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के तत्वावधान में प्रारंभ किया गया था. इस कार्यक्रम के तहत सरगुजा जिला के आदिवासी ग्रामीण अंचल से कई प्रतिभावान खिलाड़ी इन्टरनेशनल प्रतियोगिता खेल रही है. 2016 टैलेंट सर्च प्रोग्राम में सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. उक्त प्रशिक्षण शिविर के दौरान ट्राइबल युथ स्पोर्ट्स सोसाइटी व साईं हास्टल के विशेष ट्रायल में रविना पैकरा का चयन किया गया था, चयनित रविना पैकरा को दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में रखा गया था. जहां चयनित खिलाड़ियों को आवास व नि:शुल्क पढाई दिया जाता है. और चयनित खिलाड़ियों को साईं सेन्टर में इन्टरनेशनल कोच के.राजेश्वर राव के द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है.
रविना ने राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किये हैं.
सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के सचिव व राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा जिला से निकलने वाले बास्केटबाल खिलाड़ियों ने पुरे देश में जगह बनाई है. यहाँ के कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें कु.पुजा अम्बष्ठ, कु.निशा कश्यप, कु.बबिता तिग्गा, अनुपमा तिर्की, रिविका लकड़ा, शबनम एक्का, नितु एक्का, प्रज्ञा मिश्रा, सुलोचना तिग्गा शामिल हैं.
रविना पैकरा 2 सितंबर को दिल्ली से रुस के लिए रवाना होगी. इस प्रतियोगिता में बास्केटबाल 3×3, के अतिरिक्त स्वीमिंग, फुटबाल, टेबल टेनिस, चेस, बीच व्हालिबाल, जुडो, बेटमिन्टन, खेलों में भारतीय टीम, चीन, जापान, मेर्गोलिया, रूस, लाओस, कोरिया एवं थाइलैंड की टीमें भाग लेगी.
10 वीं एशियन पेसिफिक युथ स्पोर्ट्स गेम्स, व्लादिवंस्टोक, रूस के लिए चयन होने पर कु.रविना पैकरा और राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह को सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंह देव, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, राहुल गोयल, धनेश प्रताप सिंह, के.पी.सिंह, गौरव सिंह, नितिन त्रिपाठी, रघुनाथ मुखर्जी, सतिश कश्यप, विजय सिंह, एवं संघ के वरिष्ठ व गणमान्य सदस्यों के साथ संघ के सभी खिलाड़ी और जिले के सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दिया है!.