रायपुर
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को आज यहां उनके निवास परिसर में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संत कवि और पूर्व लोकसभा सांसद श्री पवन दीवान और साहित्यकार डॉ. परदेशी राम वर्मा ने जन्म दिन की बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. वर्मा ने मुख्यमंत्री को अपनी साहित्यिक पत्रिका ’अगासदिया’ का आभार अंक भेंट किया, जिसमें उन्होंने डॉ. रमन सिंह को राज्य में माता कौशल्या शोध पीठ के गठन के निर्णय के लिए बधाई सहित धन्यवाद दिया है। संत कवि श्री पवन दीवान ने इस मौके पर कहा कि माता कौशल्या छत्तीसगढ़ की एक गरिमामय सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक समरसता का प्रतीक हैं। विद्वानों के अनुसार छत्तीसगढ़ उनका मायका है। मुख्यमंत्री ने महिला उत्थान के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं के लिए माता कौशल्या के नाम पर उनकी गरिमा के अनुरूप संस्कृति विभाग में एक लाख रूपए की सम्मान निधि की भी स्थापना की है। पहला माता कौशल्या सम्मान राजनांदगांव जिले के ग्राम कोठीटोला (नवागांव) विकासखण्ड डोंगरगढ़ की दोनों पैरों से निःशक्त युवती ममता चंद्रवंशी को साक्षरता और महिला सशक्तिकरण में सराहनीय कार्यों के लिए वर्ष 2013 के राजिम कुंभ में दिया गया। अब माता कौशल्या शोधपीठ की स्थापना का निर्णय इस दिशा में मुख्यमंत्री का एक और सराहनीय कदम है।