स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को लेकर ख़बरें आ रही है कि अगले साल होने जा रहे. IPL सीजन-13 में किंग्स इलेवन पंजाब उन्हें टीम से रिलीज कर देगी. अब ऐसे में अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि अश्विन पंजाब से रिलीज होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब अश्विन को कप्तानी पद से हटाकर टीम की कमान केएल राहुल को सौंप सकती है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स की टीम अश्विन के साथ करार करने के करीब है क्योंकि वह अपना स्पिन आक्रमण मजबूत करना चाहती है. दिल्ली ने सीजन-12 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक जगह बनाई थी. सूत्र ने बताया, “दिल्ली कैपिटल्स रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल करने के बेहद करीब हैं. कुछ औपचारिकताएं हैं जिनका ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है. बता दें कि अश्विन के टीम से जुड़ने के साथ गेंदबाजी विभाग में मजबूती आएगी. दिल्ली के पास अमित मिश्रा के अलावा कोई और बड़ा नाम नहीं है. ऐसे में अश्विन 36 साल के मिश्रा के स्थान पर एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. साथ ही वह लोअर मिडिल ऑर्डर में बतौर बल्लेबाज मजबूती प्रदान कर सकते हैं.