भूपेश बघेल ने जांजगीर को दिए 80 करोड.. तो दूसरी ओर सीएम का पुतला फूंकने का प्रयास

जांजगीर चांपा– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जांजगीर जिले के दौरे पर थे. जहां उन्होने जनसभा का संबोधित किया. स्थानिय टीसीएल कॉलेज मैदान आयोतित जनसभा छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महन्त और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिहदेव भी मौजूद रहे शामिल इस दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 80 करोड रुपए लागत के अलग अलग विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. साथ ही जिले के पुलिस विभाग के कर्मचारियो के लिए बनाए गए नए पुलिस क्वार्टर भवन का भी मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया ।

सीएम का पुतला दहन की कोशिश
इधर छत्तीसगढ़ जनता कॉंग्रेस जे के कार्यकताओ ने अजीत जोगी के जाति मामले मे एफआईआर के विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ किया प्रदर्शन. इतना ही नही पामगढ के अम्बेडकर चौक मे इस प्रदर्शन के दौरान जोगी समर्थको ने इस प्रदर्शन के दौरान सीएम के पुतले मे पेट्रोल डालकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुतला जलाने का प्रयास भी किया. और सीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. पूरे मामले के दौरान पेट्रोल और पुतला लेकर खडे कार्यकर्ताओ को मौजूद पुलिस कर्मी देखते रहे . हालाकि पेट्रोल डालकर आग लगाने के पहले पामगढ पुलिस ने
कार्यकताओ से पुतला छीनकर अपने कब्जे मे ले लिया..