Parasnath Singh
Published: October 8, 2014 | Updated: September 1, 2019 1 min read
बिलासपुर
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस यतींद्र सिंह आज सेवानिवृत हुए । 22 अक्टूबर 2012 से अबतक यतींद्र सिंह ने बिलासपुर हाईकोर्ट में सेवा दी है । करीब 2 वर्ष की सेवा के दौरान यतींद्र सिंह के छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में कई विशेष योगदान और अहम फ़ैसलों के लिए सदैव याद किया जाएगा ।
आज विदाई के दौरान यतींद्र सिंह काफी भावुक नजर आए । यतींद्र सिंह ने आज ओवेशन समारोह में संबोधन के दौरान छत्तीसगढ़वासियों को काफी बेहतर और शांतिप्रिय बताया । आज विदाई के दौरान फूलों से सजी कार को धकेलने की वर्षों पुरानी परंपरा को दरकिनार करते हुए यतींद्र सिंह ने सादगीपूर्ण तरीका अपनाया । आपको जानकारी दें कि यतींद्र सिंह 26 मई 1997 से 4 फरवरी 1999 तक इलहाबाद हाईकोर्ट में स्थाई जज के रूप में पदस्थ रहे और फिर 22 अक्टूबर 2012 को प्रमोशन कर यतींद्र सिंह को बिलासपुर हाईकोर्ट का चीफ़ जस्टिस बनाया गया ।