एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सरगुजा विश्वविद्यावय के कुल सचिव को सौंपा ज्ञापन

अम्बिकापुर

पूरक परीक्षा की तिथि बढ़ाने को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सरगुजा विश्वविद्यावय के कुल सचिव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कई कक्षाएं अभी ऐसी हैं जिनके लिये पूरक एवं अनुत्तीर्ण छात्रों ने पूर्नगणना हेतु आवेदन किया है, जिसका परिणाम विष्वविद्यालय द्वारा घोषित ही नहीं किया गया। किन्तु पूरक परिक्षा हेतु फार्म भरवाये जा रहे हैं। जिससे छात्र असमंजस की स्थिति में हैं कि वे पूरक का फार्म भरें या ना भरें यदि पास हो गये तो फार्म भरने पर जमा किया गया पैसा व्यर्थ जायेगा और यदि फार्म नहीं भरा और अनुत्तीर्ण हो गये तो एक वर्ष व्यर्थ हो जायेगा। जिसे देखते हुए एनएसयूआई ने पूरक परिक्षा के फार्म की तिथी बढ़ाने अथवा पुर्नगणना के परिणाम षिघ्र निकालने की मांग की है। ज्ञापन सौपने वालों में आतीफ रजा, सूरज कुषवाहा, अमन सईद, बृजेष मिश्रा, प्रिंस विष्वकर्मा, अंजर आलम, अनिमेष त्रिपाठी, अनुराग गुप्ता, राहुल विष्वकर्मा सहित अन्य छात्र शामिल हैं।
आषीष वर्मा