ओजोन परत संरक्षण दिवस पर विज्ञान महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं

Ozone Layer Protection Day
Ozone Layer Protection Day

रायपुर

  • छात्र छात्राओ को ओजोन परत के बारे मे दी गई जानकारी
  • अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर हुआ आयोजन

आवास एवं पर्यावरण विभाग के उपक्रम छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल ने अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर आज यहां शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए भाषण, पोस्टर और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नागपुर (महाराष्ट्र) से आए भारत सरकार के संस्थान ‘नीरी’ के वरिष्ठ मुख्य वैज्ञानिक और पर्यावरण प्रभाग के प्रमुख डॉ. एस.के. गोयल उपस्थित थे। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और कहा कि वायु मण्डल में ओजोन परत के कम होने के फलस्वरूप पिछले बीस वर्षो में जितनी ग्लोबल वार्मिंग हुई, उतनी एक लाख वर्षो में भी नहीं हुई थी। इसलिए हमें ओजोन परत को बचाने के लिए ऐसे पदार्थो का इस्तेमाल करना चाहिए, जो ईको फ्रेंण्डली हैं। कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल के सदस्य सचिव श्री देवेन्द्र सिंह ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से ओजोन परत के महत्व को जन-जन तक पहंुचाने और इसके प्रति घर-परिवार तथा समाज में भी जागृति लाने की अपील की। शासकीय विज्ञान महाविद्यालय रायपुर के प्राचार्य डॉ. प्रसाद ने भी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया।