रायपुर..इन दिनों पुलिसकर्मियों पर भारी संकट पड़ने वाला है..और यह कोई ज्योतिष ज्ञान नही बल्कि आज सूबे की राजधानी रायपुर के पुलिस महकमे में पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई कार्यवाही से परिलक्षित हो रहा है..
दरअसल आये दिन पुलिस मुख्यालय से पुलिस महकमे को गाइड लाइन दिए जा रहे है..इसके साथ ही आम जनता के साथ मधुर सम्बन्ध स्थापित करने पर जोर दिया जा रहा है..इसी दौरान आज लोगो से मिली शिकायतों के आधार पर रायपुर एसपी शेख आरिफ हुसैन ने थाना प्रभारी टिकरापारा को स्पष्टी करण जारी कर पूछा है ..की आखिर उनके मातहत अधिकारी -कर्मचारी उनके नियंत्रण में क्यो नही है..
इसके अलावा टिकरापारा थाने में पदस्थ एक महिला पुलिसकर्मी को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है..
बहरहाल एसपी साहब ने लोगो से मिले शिकायतों के बाद कार्यवाही कर लोगो को सांत्वना तो दे दी है..मगर आज भी कुछ लोग ऐसे जिन्हें पुलिस की भाषा या यूं कहें कि हिदायत से कोई फर्क नही पड़ता है..अब भला ऐसे गुंडे और बदमाश श्रेणियों के सफेदपोशो से निपटने एसपी साहब कौन से नियम बनाएंगे.. और पुलिस मुख्यालय इस क्या कोई नया गाइड लाइन जारी करेगा..यह भविष्य के गर्भ में है..