कोरिया..जिले मे स्थित एसईसीएल खदान में हुए हादसे और खदान धसकने की घटना में 2 मजदूरों के मौत के मामले में प्रबन्धन ने 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.वही मामले जांच जारी है..
दरअसल 20 अगस्त को झिलमिली खदान में खदान धसकने से 2 श्रमिको की मौत हो गई थी..जबकि खदान के अंदर फंसे 23 श्रमिकों को रेस्क्यू कर खदान से बाहर निकाला गया था..और मृतक श्रमिको ने एसईसीएल प्रबन्धन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया था..तथा भारी मशक्कत के बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मृत श्रमिको का पोस्टमार्टम किया गया था..
वही एसईसीएल में हुए हादसे की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर डोमन सिह व एसपी विवेक शुक्ल समेत एसईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुँचे थे..और मामले के जांच के निर्देश दिए गए थे..
वही मामले की प्रारम्भिक स्तर की जांच में माइनिंग सरदार और सीनियर ओवरमेंन को निलंबित कर दिया गया है..