सूरजपुर. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नवपदस्थ एसपी राजेश कुकरेजा ने जिले के चार थाने विश्रामपुर, प्रतापपुर, झिलमिली व रामानुजनगर को बाल हितैषी थाना (चाईल्ड फे्न्डली पुलिस स्टेशन) घोषित किया है. जिसके तहत थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय के द्वारा थाना के दीवारों पर आकर्षक रंग रोगन, ब्लून, पोस्टर व ज्ञानवर्धन कलाकृति बनवाया गया है..
वहीँ इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने बताया कि जिले में चार थाने को चाईल्ड फे्न्डली पुलिस स्टेशन घोषित किया गया है. जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों एवं पुलिस के बीच बेहतर समन्वय, संवाद एवं वातावरण निर्मित करना है ताकि बच्चों के मन का संकोच दूर हो, किशोर बालक-बालिका अपनी मन की बात पुलिस को सरलता से व्यक्त कर सके. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में स्कूली छात्र-छात्राओं को चाईल्ड फे्न्डली पुलिस स्टेशनों का भ्रमण कराया जाएगा और उन्हें पुलिस थाने के कार्यो की जानकारी दी जाएगी..