सूरजपुर एवं भटगांव पुलिस ने किरायेदारों की चेकिंग अभियान शुरू की।

surajpur_police
surajpur_police

सूरजपुर 

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के निर्देष पर एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर एवं सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा के मार्गदर्षन में आज थाना सूरजपुर एवं भटगांव की 5-5 पुलिस टीम जिसमें थाना प्रभारी मानकराम कष्यप, प्रदुम्मन तिवारी के द्वारा सूरजपुर क्षेत्र के नवापारा, जेलपारा एवं भट्ठापारा क्षेत्र में निवासरत् लगभग 100 किरायेदारों तथा भटगांव क्षेत्र के ग्राम ईटभट्ठा, इमलीपारा, भटगांव बाजार, हाटमेंट एवं तिलसिवां में निवासरत् लगभग 80 किरायेदारों की चेकिंग की गई। किरायेदारों की चेकिंग के दौरान किरायेदार का नाम, पिता का नाम, पता, मोबाईल नंबर, किरायेदार के मकान मालिक का नाम, पता व मोबाईल नंबर, किरायेदार का मूल निवास स्थान का पूरा पता, किरायेदार इससे पूर्व कहां कहां किराये पर रहे उसकी पूर्ण जानकारी, वर्तमान में यहां कब से किराये के मकान में निवासरत् है, किरायेदार का वर्तमान व्यवसय, किरायेदार के परिवार के सदस्यों की जानकारी, किरायेदार के पास यदि कोई चार पहिया वाहन है तो वाहन का प्रकार, माॅडल व वाहन नंबर, वाहन का कलर, स्थानीय स्तर पर किरायेदारों के रिष्तेदारों की जानकारी, किरायेदार के पहचान के दस्तावेज आदि की चेकिंग करते हुये उनका फोटोग्राफ भी लिया गया। मकान मालिकों को चेकिंग के दौरान निर्देषित किया गया कि जब भी कोई किरायेदार मकान किराये पर ले अथवा छोड़कर जाये तो उसकी जानकारी संबंधित थाना को अनिवार्य रूप से दे अन्यथा उनके विरूद्व उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि चेकिंग के दौरान मकान मालिकों को यह भी हिदायत दी जा रही है कि यदि किसी किरायेदार को रखते है तो उसकी सूचना थाना में दे ताकि उसका पुलिस वेरिफिकेषन कराया जा सके साथ ही किरायेदारों की चेकिंग थाना सूरजपुर एवं भटगांव क्षेत्र में की जा रही है इसके पष्चात् जिले के दूसरे थानों में निवासरत् किरायेदारों की चेकिंग लगातार कराई जावेगी। थाना विश्रामपुर में किरायेदारों की चेकिंग पूर्ण हो चुकी है चेकिंग के दौरान 01 स्थाई वारंटी पकड़ा गया तथा 01 व्यक्ति के विरूद्व आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। चेकिंग कार्यवाही में जिले के दूसरे थानों में पदस्थ पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के साथ थाना सूरजपुर, भटगांव एवं रक्षित केन्द्र सूरजपुर का बल भी साथ में थे।