मानव अधिकार दिवस आज
अम्बिकापुर 09 दिसम्बर 2013/ सरगुजा के अपर कलेक्टर ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को 10 दिसम्बर को मानव अधिकार दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मानव अधिकार संरक्षण से संबंधित प्रतिज्ञा दिलाने के निर्देश दिए हैं।
पंचायत शिक्षकों को मूल पदस्थापना में कार्य कराने के निर्देश
अम्बिकापुर 09 दिसम्बर 2013/ जिला पंचायत सरगुजा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सरगुजा, सूरजपुर तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षक पंचायत संवर्ग कर्मचारी से उनके मूल पदस्थापना विद्यालय में ही कार्य कराने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने बताया है कि शिक्षक पंचायत संवर्ग कर्मचारियों से गैर शिक्षकीय प्रयोजन के कार्य अथवा अन्य कार्यालयों में संलग्न कर कार्य कराना प्रतिबंधित किया है। कतिपय आदर्श चुनाव संहिता के पूर्व कई शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारी माननीय जनप्रतिनिधियों के पी.ए. एवं कार्यालय सहायक के रूप में कार्य कर रहे थे। उन्हें आदर्श चुनाव आचरण संहिता के फलस्वरूप उनके मूल पदस्थापना विद्यालय में शैक्षणिक दायित्वों के निवर्हन हेतु कार्य मुक्त कर दिया गया है।
जिला पंचायत सीईओ ने तीनों जिले के बीईओ को निर्देशित किया है कि ऐसे सभी शिक्षक पंचायत कर्मचारी आदर्श आचरण संहिता के पश्चात भी अपने मूल पदस्थापना विद्यालय में ही कत्र्तव्यस्थ रहेंगे। उन्होंने यह सुनिश्चित करने कहा है कि कोई भी शिक्षक पंचायत आदर्श चुनाव आचरण संहिता के पश्चात किसी भी जनप्रतिनिधि के पी.ए. अथवा सहायक के रूप में पुनः कार्य नहीं करेंगे एवं विद्यालय में शैक्षणिक दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
लोक शिक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण
अम्बिकापुर 09 दिसम्बर 2013/ जिला लोक शिक्षा समिति के जिला परियोजना अधिकारी श्री के.पी. दीक्षित द्वारा अम्बिकापुर विकासखण्ड के लोक शिक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लोक शिक्षा केन्द्र घंघरी, मेण्ड्राखुर्द, खलिबा एवं चठिरमा संचालित होना तथा सकालो एवं नर्मदापारा लोक शिक्षा केन्द्र बंद पाया गया। श्री दीक्षित ने लोक शिक्षा केन्द्रों में संधारित पंजियों का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बंद लोक शिक्षा केन्द्रों के प्रेरकों को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
डी.एड पूरक परीक्षा का आवेदन पत्र डाईट में उपलब्ध
अम्बिकापुर 09 दिसम्बर 2013/ सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज एवं सूरजपुर जिले के समस्त परीक्षा केन्द्रों के डी.एड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परीक्षा 2013 के नियमित एवं दूरस्थ शिक्षा के परीक्षार्थियों की द्वितीय अवसर की पूरक परीक्षा का आवेदन पत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अम्बिकापुर में उपलब्ध है। डाईट के प्राचार्य श्री ए.एल. राठिया ने बताया है कि इन्टरनेट से डाउनलोड किए गए अंकसूची, फोटो एक नग एवं आवेदन शुल्क 80 रूपए (आवेदन पत्र शुल्क 50 रूपए एवं अग्रेषण शुल्क 30 रूपए )परीक्षा प्रकोष्ठ में कार्य दिवस में पूर्वान्ह 11 बजे से 4 बजे तक जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर निर्धारित है। 500 रूपए विलम्ब शुल्क के साथ 25 दिसम्बर तक जमा किया जा सकता है।
समय सीमा की बैठक स्थगित
अम्बिकापुर 09 दिसम्बर 2013/ प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली समय-सीमा की बैठक 10 दिसम्बर को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।