सूरजपुर 14 अगस्त 2014
- स्वतंत्रता मैराथन दौड़ का आयोजन
- चन्द्रावती राजवाडे़ एवं असलेस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण के तत्वाधान में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दौड़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर से प्रारंभ होकर अग्रसेन चैक होते हुए स्टेडियम ग्राउण्ड में सम्पन्न हुई। इस दौड़ में अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक, खिलाड़ी व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। मैराथन दौड़ के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री जी.आर.चुरेन्द्र ने कहा कि इस दौड़ में भाग लेने से व्यक्ति का रेश के प्रति लगन व जज्बा जागृत होने के साथ-साथ देश के प्रति प्रेम की भावना जागृत होती है।
अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक प्रखर पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता दौड़ में भाग लेने से प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपको गौरवन्वित महसूस करता है एवं विशिष्ठ अतिथि अपर कलेक्टर श्री एम.एल.घृतलहरे एवं डिप्टी कलेक्टर के.पी.साय ने भी संबोधित किया।
इस दौड़ में महिला वर्ग में चन्द्रावती राजवाडे़ प्रथम, पार्वती द्वितीय व अम्बिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं पुरूष वर्ग में क्रमशः असलेश, सोहन व बबलू यादव ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। इस दौड में काफी संख्या में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
दौड़ के दौरान पुलिस व्यवस्था एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सराहनीय रही। मंच का संचालन अजय मिश्रा एवं आभार प्रर्दशन डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नम्रता डोंगरे द्वारा किया गया। दौड़ के सफल आयोजन में परियोजना निदेशक लेयोस कुजूर, सहायक आयुक्त संजय सिंह, एस.डी.एम. श्री जे.आर.भगत, सी.एस.पी. प्रफुल्ल किस्पोट्टा, टी आई, सहायक खेल अधिकारी गौस बेग, सतीश श्रीवास्तव, गुलाम खान, नारद मिंज, जे.पी.गेन्दले, शबाब हुसैन, धनीराम टोप्पो एवं रामश्रृंगार यादव इंस्पेक्टर का विशेष सहयोग रहा।