गैजेट्स डेस्क. भारत में आज Vivo S1 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा. Vivo S1 को इसी साल मार्च में चीनी मार्केट और फिर इसके बाद हैंडसेट के ग्लोबल वेरिएंट को उतारा गया था. भारत में Vivo S1 के ग्लोबल वेरिएंट को उतारा जाएगा.
बता दें कि ग्लोबल वेरिएंट को पिछले महीने इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था. Vivo S1 की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 4,500 एमएएच की बैटरी और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है.
Vivo S1 का लॉन्च इंवेट दोपहर 4:30 बजे शुरू होगा. Vivo S1 की भारत में कीमत के संबंध में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. Vivo S1 लॉन्च इवेंट को Vivo के ऑफिशल यूट्यूब पेज पर देखा जा सकता है.
Vivo S1 स्पेसिफिकेशन…
फोन में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.38 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है. 4जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P65 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड Funtouch OS 9 पर काम करता है.
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का टर्शिअरी सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के डिस्प्ले नॉच में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. बता दें की Vivo S1 का चाइनीज वेरियंट पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है.
इन-डिस्प्ले फिंगरफ्रिंट फीचर के साथ आने वाले इस फोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी सपॉर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं.