कांकेर..भालुओ के आतंक से पुलिस ट्रेंनिग कैम्प में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है..जिसके चलते पुलिस की ट्रेनिंग भी प्रभावित हुई है..वही आज भालुओ ने शौच जाने के लिए निकले एक जवान पर हमला कर दिया है..तथा घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है..इसके अलावा जवानों को ट्रेनिग कैम्प से आवश्यक घूमने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है..
जानकारी के मुताबिक उत्तर बस्तर जिले में स्थित जंगलवार ट्रेनिंग सेंटर में भालुओ ने डेरा जमा लिया है..और ट्रेनिग कैम्प में भालुओ की आवाजाही के चलते जवान भी दहशत में है..
बता दे कि प्रदेश के पुलिस महकमे में पदस्थ जवानों को मुठभेड़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए के जंगलवार ट्रेनिग दी जाती है..जिसके तहत जंगलो से घिरे इस ट्रेनिग सेंटर में जवानों की अलग -अलग टोलियो को जंगलो में भेज जाता है..यही नही बम डिफ्यूज करने की विधि भी जवानों को सिखाई जाती है..मगर कैम्प में भालुओ की आमद ने सब चौपट कर दी है.