सूरजपुर
थाना भटगांव क्षेत्र के ग्राम जरही में बनारस रोड के किनारे स्थित मुस्कान कम्प्युटर व मोबाईल दुकान का घटना दिनांक 24 व 25 जून के दरम्यानी रात अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोडकर दुकान के अन्दर घुसकर मोबाईल हेण्डसेट, रिचार्ज कूपन कुल 30,000 हजार रूपये कीमती सामान चोरी करके ले जाने से संबंधित रिपोर्ट दुकान संचालक मानिकचंद गुप्ता आ0 राजनाथ गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी उर्जानगर जरही के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध क्रमांक 96/14 धारा 457, 380 भादवि के अन्तर्गत थाना भटगांव में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के द्वारा जिले में हो रही चोरी के अपराधों में नियंत्रण करने एवं अनसुलझे नकबजनी चोरी के अपराधो का पर्दाफास करने के उद्देष्य से जिले के साईबर सेल को सक्रिय व मजबूत किया जाना व जिले के सभी थाना प्रभारियों को अनसुलझे सम्पत्ति संबंधी अपराधो में चोरी हुये अथवा उपयोग हुये मोबाईल नम्बरो की काॅल डिटेल निकलवाने के निर्देष दिये गये।
एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर के कुषल मार्गदर्षन में साईबर सेल सूरजपुर से थाना प्रभारी भटगांव प्रदुम्मन तिवारी के द्वारा दुकान से चोरी हुये मोबाईलो के आई0ई0एम0आई0 नम्बरों की काॅल डिटेल प्राप्त की गई और काॅल डिटेल के आधार पर थाना प्रभारी प्रदुम्मन तिवारी उनके सहयोगी विवेचक एएसआई महेष्वर सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, आरक्षक सुषील मिश्रा, अखिलेष पाण्डेय, अमलेष्वर कुमार के साथ प्रकरण के पूर्व चोर महेन्द्र गुप्ता पिता सुरेन्द्र गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी भटगांव खदानपारा व चोरी के मोबाईल खरीदने व आरोपी वेदप्रकाष बंजारे आ0 मोरित राम उम्र 23 वर्ष निवासी भटगांव से चोरी का 01 नग मोबाईल एवं 08 नग आईडिया के नेट पैक कूपन जप्त कर प्रकरण में धारा 457, 380 भा0द0वि0 के साथ धारा 411 भादवि जोडी जाकर गिरफ्तार किया गया एवं चोरी की घटना में षामील ग्राम द्वारिकानगर थाना जयनगर के नाबालिग अपचारी बालक से चोरी के 03 नग मोबाईल सेट जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त करने हेतु किषोर बोर्ड न्यायालय अम्बिकापुर भेजा गया। ज्ञात हो कि इसके पूर्व सलका अधिना के स्कूल से चोरी हुये दो कम्प्युटर सिस्टम को भी भटगांव पुलिस ने सक्रियता से कार्यवाही कर अपराधियों को जेल पहुंचाने में सफलता अर्जित की है।