फेसबुक में मोदी को मिली ऐसी सलाह… क्या इससे समाप्त हो सकता है “गौमाता” पर जारी संघर्ष

फटाफट डेस्क  
फेसबुक , वाट्सएप के साथ ही तमाम सोशल साईटस आज के इंटरनेट युग मे मुफ्त की सलाह देने और विचार परोसने का आसान और सुलभ साधन बन चुका है ! लेकिन कभी-कभी सोशल मीडिया मे अपलोड किए गए कुछ विचार और सलाह सरकार की व्यवस्था मे मील का पत्थर साबित हो सकते है,  हां ये बात अलग है कि वो विचार सरकार तक पहुंच पाते है या नही!  दरअसल मामला गाय पर चल रहे उस ज्वलंत मुद्दे से जुदा है,  जिसके कारण उत्तरप्रदेश के कई बूचडखाने बंद कर दिए गए और कई राज्य कि सरकारो की तरफ से इस तरह की व्यवस्था पर विचार शुरू हो गया है!  लेकिन इसी दौरान सोशल साईट फेसबुक पर एक यूजर ने इस मुद्दे पर अपना विचार प्रकट किया है!  जिसे पढकर आपको ये लगेगा कि अगर ये व्यवस्था लागू हो जाए,  तो किसी कि धार्मिक, सामाजिक और भोजन व्यवस्था पर बिना छेडछाड किए,,,  गौ हत्या पर रोक लगाई जा सकती है!
दरअसल राजस्थान के अजमेर निवासी विनीत कुमार गर्ग ने अपनी फेसबुक वाल में देश के प्रधान मंत्री के नाम एक हस्त लिखित पत्र पोस्ट किया है और इस पोस्ट में प्रधान मंत्री को उन्होंने सुझाव दिया है सुझाव भी ऐसा की वाकई इसे एक बड़ी योजना के तौर पर लागू कर देश की तस्वीर बदली जा सकती है..विनीत अपने पत्र में लिखते है की मोदी जी गौ माता की रक्षा के नाम पर करोडो खर्च करने से बेहतर है की उनके शरीर से निकलने वाली अनमोल चीजो को सरकार द्वारा खरीदने की योजना बनाई जाए गाय के गोबर और गौ मूत्र को सरकार खरीद कर उससे ना सिर्फ देश की अर्थ व्यवस्था में बड़ी सहभागिता निभा सकती है बल्की इस कदम के बाद सड़क पर गाय नजर नहीं आयेंगी..और खुद-ब-खुद लोग गाय का संरक्षण करने लगेंगे वही बूचडखानो में भी ताले लग जाएंगे- आगे विनीत गर्ग के हस्त लिखित पत्र में आप खुद पढ़ सकते है की मोदी जी को विनीत ने क्या सलाह दी है..
unnamed 1 12