सौ दिनी कार्य-योजना में अधूरे निर्माण कार्य पूरे किये जायें

वित्त मंत्री श्री मलैया ने दमोह में दिये अधिकारियों को निर्देश

भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 30, 2013, 19:14 IST
 

वित्त, वाणिज्यिक कर और जल-संसाधन मंत्री श्री जयंत मलैया ने अधिकारियों से कहा है कि 100 दिनी कार्य-योजना में अधूरे निर्माण कार्य पूरे कर लिये जायें। श्री मलैया आज दमोह में जिले के सभी अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं तथा निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

श्री मलैया ने कहा कि 100 दिनी कार्य-योजना में 31 मार्च, 2013 तक ऐसे सभी कार्य पूरे कर लिये जायें, जो निर्माण के अंतिम चरण में हैं। उन्होंने कहा कि शासकीय सुविधाओं और सेवाओं का लाभ तत्परता से आम लोगों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाये। श्री मलैया ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिये।

वित्त मंत्री ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में जन-प्रतिनिधियों के सुझाव और माँगों को शामिल करें। उन्होंने दमोह नगर के विकास और उसे और अधिक सुंदर बनाने के संबंध में अनेक निर्देश दिये। उन्होंने कपिलधारा कूप निर्माण कार्य तथा इंदिरा आवास मिशन के हितग्राहियों को त्वरित सेवा प्रदाय कार्य-प्रणाली अपनाकर अधिकतम हितग्राहियों को इनका लाभ दिलवाने के निर्देश दिये। मंत्री ने खाद्यान्न उत्पादक किसानों तथा उद्यानिकी किसानों को ड्रिप इरीगेशन पद्धति अपनाने के लिये प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी नि:शक्तजन को ट्राईसिकिल और पेंशन दिलवाई जाये। नि:शक्त विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिले। साथ ही अवैध वन कटाई पर सख्ती से अंकुश लगाया जाये और बुंदेलखण्ड पैकेज के सारे काम समय पर पूरे हों।

बैठक में विधायक श्रीमती उमादेवी खटीक और श्री लखन पटेल मौजूद थे।