श्रीलंका की हार ने टीम इंडिया को दिलाया WTC फाइनल का टिकट, अब “द ओवल” में होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत

Team India WTC final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम क्वालीफाई हो चुकी हैं। दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर सीरिज के तीसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीतकर डबल्यूटीसी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। लेकिन, टीम इंडिया की फाइनल में प्रवेश करने के लिए अहमदाबाद में खेले जा रहे 5 वां टेस्ट मैच जीत या श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे हैं मैच में न्यूजीलैंड टीम के एक काफ़ी था। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया, और इस तरह भारत डबल्यूटीसी के फ़ाइनल में पहुंच गया।

अब WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने भारतीय टीम होगा। इस महामुकाबला 7 जून से 11जून के बीच लंदन के “द ओवल” के ग्राउंड में खेला जाएगा। बॉर्डर-गवास्कर सीरिज की ट्रॉफी जितने के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले में बड़े हुए मनोबल के साथ उतरेगी। वैसे, न्यूट्रल मैदान पर मुकाबला होने के चलते दोनों टीमों के पास चैंपियनशिप बनने के बराबर मौके रहेंगे।