पहले टेस्ट मैच में भारत ने साऊथ अफ्रीका को 203 रनों से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. भारत ने साउथ अफ्रीका को 395 रनों का लक्ष्य का दिया था. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 191 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत ने 203 रनों से जीत हासिल करके तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए वहीं रवींद्र जडेजा ने चार विकेट हासिल किए. अश्विन ने एक विकेट हासिल किया.

भारत ने पहली पारी सात विकेट पर 502 रनों पर घोषित की थी. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में केवल 431 रन बना पाई थी. जिसके बाद भारत को 71 रनों की लीड हासिल हुई थी. भारत ने दूसरी पारी चार विकेट पर 323 रन बनाकर पारी घोषित की और साउथ अफ्रीका को 395 का लक्ष्य दिया था.