T20 World Cup Prize Money List 2022: विजेता को मिलेंगे 13 करोड़, पहले राउंड में बाहर होने वाले भी लाखों लेकर जाएंगे

T20 World Cup Prize Money list 2022 ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 13.05 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं, फाइनल हारने वाली टीम को 800,000 डॉलर (करीब 6.52 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी की घोषणा शुक्रवार (30 सितंबर) को की। इस साल चैंपियन बनने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 13.05 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं, फाइनल हारने वाली टीम को 800,000 डॉलर (करीब 6.52 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर को होगी। फाइनल मैच मेलबर्न में 13 नवंबर को खेला जाएगा।


टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल प्राइज मनी की बात करें तो वह 5.6 मिलियन डॉलर (करीब 45.68 करोड़ रुपये) है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी टीमों को प्राइज मनी के तौर पर एक निश्चित राशि दी जाएगी। पहले राउंड में बाहर होने वाली टीमें भी लाखों रुपये लेकर घर जाएंगी। पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप से तुलना करें तो इस बार प्राइज मनी में बढ़ोतरी नहीं हुई है।


सेमीफाइनल में हारने पर मिलेंगे 3.6 करोड़

सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों 400,000 डॉलर (करीब 3.6 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। आयोजन ऑस्ट्रेलिया के सात मैदानों पर होगा। गीलॉन्ग, होबार्ट, सिडनी, पर्थ, मेलबर्न, ब्रिस्बेन और एडिलेड में मुकाबले खेले जाएंगे। 22 अक्तूबर से सुपर-12 राउंड के मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे।

सुपर-12 में पहले से आठ टीमें

सुपर-12 चरण से बाहर होने वाली आठ टीमों को 70,000 डॉलर (करीब 57.08 करोड़ डॉलर) मिलेंगे। सुपर-12 चरण में 30 मैच खेले जाएंगे। इस राउंड में प्रत्येक मैच को जीतने पर टीम को 40,000 डॉलर (करीब 32.62 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। सुपर-12 में पहले से अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं।

पहले राउंड में बाहर होंगी चार टीमें

सुपर-12 से पूर्व पहले राउंड के मुकाबले होंगे। इसमें आठ टीमें शामिल होंगी। इनमें से चार टीमें बाहर हो जाएंगी। उन्हें 40,000 डॉलर (करीब 32.62 करोड़ रुपये) से संतोष करना पड़ेगा। पहले राउंड में नामीबिया, नीदरलैंड, श्रीलंका, यूएई, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे की टीमें खेलेंगी।