बन कर तैयार हुआ राममंदिर में लगने वाला पहला पिल्हर..दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु..आप भी करे दर्शन

फटाफट डेस्क : अयोध्या में राम के भव्य मंदिर का निर्माण  5 अगस्त से शुरू हो चुका है । बताया जा रहा है कि राम मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के काम को पूरा करने के लिए साढ़े तीन साल का समय दिया है।

जिसके मुताबिक अभी तक यानि 5 अगस्त से अब तक राम मंदिर का एक पिल्ल्हर तैयार हो चुका है। जिसे देखने के लिए आए हुए दूर दूर से श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो रही है। फोटो में जो खंभा दिखाया जा रहा है, उसी के जैसे 212 खंभे बनने अभी और बाकी है।

राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक राम मंदिर की लंबाई 268 फीट, चौड़ाई 140 फीट और ऊंचाई-128 फीट तय की गई है. इसके अलावा मंदिर में 212खंभे होंगे. जिसमें से पहली मंजिल में 106 खंभे और दूसरी मंजिल में 106 खंभे बनाए जाएंगे। जिसका एक खमभा पूर्णतः बन चुका है।

खंभे की सुंदरता ईतनी ज्यादा है कि उसे देखते नजर नहीं हट पाती। इसको देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंदिर कितना ज्यादा भव्य होने वाला है।