ब्रैंडन मैकुलम ने रचा इतिहास, ठोका टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक

क्राइस्टचर्च न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 54 गेंद में शतक जड़ा जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक है।

पिछला रिकार्ड 56 गेंद पर शतक का था जो वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्डस ने इंग्लैंड के खिलाफ 30 साल पहले बनाया था जबकि पाकिस्तान के मिसबाह उल हक ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही इस रिकार्ड की बराबरी की थी।

मैकुलम ने अपना शतक सिर्फ 79 मिनट में पूरा किया। समय के लिहाज से यह चौथा सबसे तेज शतक है। समय के लिहाज से सबसे तेज शतक जैक ग्रेगरी के नाम है जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1921 में 70 मिनट में शतक पूरा किया था। यह मैकुलम के करियर का 12वां शतक है।

संन्यास ले रहे मैकुलम के करियर का यह अंतिम टेस्ट है। वह उस समय बल्लेबाजी करने उतरे जब न्यूजीलैंड की टीम 32 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। मैकुलम ने जब अपना रिकार्ड शतक पूरा किया तब टीम का स्कोर चार विकेट पर 175 रन था।