गौतम गंभीर ने करियर के अंतिम मैच को बनाया यादगार.. शतक ठोंक फैंस को दिया तोहफा

गौतम गंभीर ने अपने विदाई मैच को यादगार बना लिया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शनिवार को दिल्ली की तरफ से खेलते हुए आंध्र के खिलाफ शानदार शतक जमाया. गंभीर ने हाल ही में इस मैच के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी. अब दिग्गज बल्लेबाज ने अपने करियर के आखिरी मैच में शतक जमाकर अपनी महानता साबित की है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शनिवार को 185 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 112 रन बनाए. उन्होंने दिल्ली को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.. इससे पहले शुक्रवार को एक फैन ने सुरक्षा का घेरा तोड़कर मैदान में एंट्री की और गंभीर के साथ सेल्फी लेने की इच्छा जताई. खब्बू बल्लेबाज ने अपने फैन को निराश नहीं किया और सेल्फी के साथ उसका दिन बना दिया…

याद हो कि गौतम गंभीर टीम इंडिया का वहीं सितारा हैं, जिसके दम पर भारत ने दो विश्व कप अपने नाम किए हैं. साल 2011 में गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप फाइनल में 97 रन की पारी खेलकर भारत को विश्व चैंपियन बनाया था. इससे पहले 2007 वर्ल्ड टी-20 फाइनल में गंभीर सर्वाधिक स्कोरर थे. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से पारी का आगाज करते हुए 75 रन बनाए थे और भारत वर्ल्ड चैंपियन बना था…

गंभीर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 58 टेस्ट मैच खेलने के साथ 147 वन-डे और 37 टी-20 मैच भी खेले है। टेस्ट मैच में उन्होंने 4154 रन बनाए हैं, जिनमें 9 शतक और 22 अर्द्धशतक शामिल हैं। वन-डे मैच में उन्होंने 5238 रन बनाए हैं, जिनमें 11 शतक और 34 अर्द्धशतक शामिल है। वहीं टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने कोई शतक नहीं जबकि 7 अर्द्धशतक लगाए हैं…