पांचवें और आखिरी वनडे के लिए सुरेश रैना को आराम

श्रीलंका से श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने सीनियर बल्लेबाज सुरेश रैना को रविवार को यहां होने वाले पांचवें और आखिरी वनडे के लिये आराम देने का फैसला किया है।

भारत के सहायक कोच संजय बांगड़ ने पत्रकारों से कहा, ‘कल के मैच में सुरेश रैना नहीं खेलेंगे। उन्हें आराम दिया गया है। उनके अलावा सभी चयन के लिए उपलब्ध हैं।’ रैना के नहीं खेलने से भारत की टीम 13 सदस्यीय रह गई है और ऐसे में महाराष्ट्र के बल्लेबाज केदार जाधव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल सकता है।

बांगड़ ने कहा, ‘जिन खिलाड़ियों को अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है, उन्हें कल उतारा जा सकता है। सभी को मौके दिये जा रहे हैं।’ जाधव ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए अपने पहले मैच में 29 गेंद में 50 रन बनाये थे। उन्होंने आज नेट पर कोच डंकन फ्लेचर के मार्गदर्शन में काफी देर अभ्यास किया।

वहीं श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट ले चुके उमेश यादव ने गेंदबाजी अभ्यास नहीं किया। ऐसी संभावना है कि उनकी जगह कर्नाटक के तेज गेंदबाज आर. विनय कुमार को उतारा जाएगा।