शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार संभाला मुख्यमंत्री का पद, पूर्व CM कमलनाथ ने दी ट्वीट कर बधाई

भोपाल. शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार की रात 9 बजे राजभवन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. कमलनाथ की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के गिरने के कुछ दिनों बाद उन्होंने सीएम पद की शपथ ली है. 61 वर्षीय शिवराज चौहान चाथी बार वहां के मुख्यमंत्री बने हैं.

शिवराज के सीएम पद की शपथ लेने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने उन्हें बधाई दी. कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कहा- “प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में श्री शिवराज सिंह चौहान के शपथ लेने पर मै उन्हें बधाई देता हूँ. साथ ही उम्मीद करता है कि कांग्रेस सरकार द्वारा विगत 15 माह में शुरू किये गये जनहितैषी कार्यों , निर्णयों व योजनाओं को प्रदेश हित में वे आगे बढ़ाएंगे.”

img 20200324 0204034315229329373507709

इससे पहले, शाम को शिवराज को पार्टी दफ्तर में आयोजित एक बैठक के दौरान मध्य प्रदेश बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था. पहली बार वह 29 नवंबर 2005 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद वह 12 दिसंबर 2008 में दूसरी बार सीएम बने. 8 दिसंबर 2013 को शिवराज ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी.