33 प्राध्यापक 32 नवीन महाविद्यालय में डिप्लॉय

भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 31, 2013, 15:59 IST
 

नवीन महाविद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों के लिये निकटस्थ महाविद्यालयों के प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक को डिप्लॉय किया गया है। इन्हें एक जनवरी, 2014 से दो माह के लिये डिप्लॉय किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 32 नवीन महाविद्यालय प्रारंभ किये गये हैं।

डॉ. अनिल कुमार जैन शासकीय पी.जी. महाविद्यालय दमोह से नवीन महाविद्यालय शाहगढ़, डॉ. रमता प्रसाद आम्रवंशी पी.जी. महाविद्यालय नरसिंहपुर से नवीन महाविद्यालय तेन्दूखेड़ा, डॉ. संजय गाडगे के.पी. महाविद्यालय देवास से नवीन महाविद्यालय सतवास, डॉ. संतोष कुमार शुक्ला टी.आर.एस. महाविद्यालय रीवा से नवीन महाविद्यालय समरिया, डॉ. ऊषा किरण भटनागर टी.आर.एस. महाविद्यालय रीवा से नवीन महाविद्यालय मनगवाँ, डॉ. गोविन्द प्रसाद अहिरवार पी.जी. महाविद्यालय दमोह से नवीन महाविद्यालय बटियागढ़, डॉ. दयाशंकर तिवारी पी.जी. महाविद्यालय सीधी से नवीन महाविद्यालय कुसमी, डॉ. पदमा शर्मा पी.जी. महाविद्यालय शिवपुरी से नवीन महाविद्यालय अकोड़ा, डॉ. रेखा शुक्ला (पाण्डे) महाराजा महाविद्यालय छतरपुर से नवीन महाविद्यालय चंदला, डॉ. संजय कुमार झा पी.जी. महाविद्यालय सतना से नवीन महाविद्यालय मझगवाँ, डॉ. पुरुषोत्तम प्रसाद गौर पी.जी. महाविद्यालय पन्ना से नवीन महाविद्यालय गुन्नौर, डॉ. रश्मि चौबे एम.के.बी. महाविद्यालय जबलपुर से नवीन महाविद्यालय बरेला, डॉ. प्रभाकर सिंह पी.जी. महाविद्यालय सतना से नवीन महाविद्यालय उचेहरा, डॉ. सोमपाल सिंह एस.एन. महाविद्यालय खण्डवा से शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर, श्री कुँवर सिंह बघेल पी.जी. महाविद्यालय बड़वानी से नवीन महाविद्यालय अंजड़, डॉ. नवलकिशोर पी.जी. महाविद्यालय शिवपुरी से नवीन महाविद्यालय नरवर और डॉ. संगीता भटनागर पी.जी. महाविद्यालय दतिया से नवीन महाविद्यालय खनियाधाना में डिप्लॉय किये गये हैं।

इसी तरह डॉ. अंजलि श्रीवास्तव पी.जी. महाविद्यालय छतरपुर से नवीन महाविद्यालय राजनगर, डॉ. नरेन्द्र सिंह ठाकुर कन्या महाविद्यालय सागर से नवीन महाविद्यालय केसली, डॉ. हरिशरण द्विवेदी नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद से नवीन महाविद्यालय बनखेड़ी, डॉ. भुवनेश्वरी स्वामी पी.जी. महाविद्यालय सीहोर से नवीन महाविद्यालय जावर नगर, डॉ. करुणेश प्रताप मिश्रा तिलक महाविद्यालय कटनी से नवीन महाविद्यालय बड़वारा, डॉ. सुनील कुमार तिलक महाविद्यालय कटनी से नवीन महाविद्यालय बहोरीबंद, श्रीमती तुलसी करचाम शासकीय महाविद्यालय डिण्डोरी से नवीन महाविद्यालय गाड़ासरई, डॉ. गोविंद सिरसाठे पी.जी. महाविद्यालय बालाघाट से नवीन महाविद्यालय खैरलांजी, डॉ. रंजना घोसला पी.जी. महाविद्यालय बालाघाट से नवीन महाविद्यालय तिरोड़ी, डॉ. तृप्ति उकास महाकौशल महाविद्यालय जबलपुर से नवीन महाविद्यालय बरगी, डॉ. जूझरलाल आर्य पी.जी. महाविद्यालय मंदसौर से नवीन महाविद्यालय भानपुरा, डॉ. शरद शर्मा कन्या महाविद्यालय खण्डवा से नवीन महाविद्यालय पंधाना, डॉ. आर.एस. मण्डलोई पी.जी. महाविद्यालय धार से नवीन महाविद्यालय गंधवानी, डॉ. संजीव शर्मा शासकीय महाविद्यालय उमरिया से नवीन महाविद्यालय चंदिया, डॉ. किरण सिंह पी.जी. महाविद्यालय शहडोल से नवीन महाविद्यालय मानपुर और डॉ. तारामणि श्रीवास्तव पी.जी. महाविद्यालय शहडोल से नवीन महाविद्यालय रजमिलान जिला सिंगरौली में दो माह के लिये डिप्लॉय किये गये हैं।