मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा वर्ष 2014 के शासकीय केलेण्डर का विमोचन

केलेण्डर की थीम लोक कला मांडना

भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 26, 2013, 13:23 IST

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज यहाँ मुख्यमंत्री निवास में वर्ष 2014 के शासकीय केलेण्डर और डायरी का विमोचन किया। श्री चौहान ने नव वर्ष में प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

इस वर्ष शासकीय कैलेण्डर लोक कला मांडना पर आधारित है। मांडना लोक कला में महिलाएँ मांगलिक अवसरों पर विविध आकृतियाँ बना कर घर की दीवारों, भूमि, मिट्टी के बर्तनों, तुलसीघरा आदि को अलंकृत करती हैं। शासकीय केलेण्डर में प्रदेश के विभिन्न अंचलों में प्रचलित इसी लोक कला को संजोया गया है। केलेण्डर में प्रदर्शित चित्रों का चयन खुली प्रतियोगिता में प्राप्त फोटोग्राफ्स में से किया गया है।

विमोचन अवसर पर राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, नियंत्रक शासकीय मुद्रण लेखन श्रीमती रेनू तिवारी, आयुक्त जनसंपर्क श्री राकेश श्रीवास्तव, उप नियंत्रक शासकीय मुद्रणालय श्री वी. के. सिंह भी उपस्थित थे।

 

आरूषि के कैलेण्डर का विमोचन

भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 26, 2013, 13:31 IST
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सामाजिक संस्था “आरूषि’’ के केलेण्डर का विमोचन किया। इस केलेण्डर में प्रसिद्ध कवि एवं गीतकार गुलजार ने विश्व कवि रविन्द्रनाथ टैगोर की बाल कविताओं का हिन्दी अनुवाद किया है। केलेण्डर में छायाचित्र श्री जीशान अकबर लतीफ के हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संस्था को नि:शक्तजन सशक्तिकरण के लिये राष्ट्रपति अवार्ड मिलने पर बधाई दी। इस मौके पर संस्था के श्री सुरेन्द्र मित्तल, श्री अनिल मुद्.गल तथा सुश्री पूर्णिमा भी उपस्थित थीं।