मानव जीवन की रक्षा के लिए प्रकृति से प्रेम करना जरूरी.. राज्यपाल

 

32वीं अ.भा. गुलाब प्रदर्शनी के पुरस्कार वितरण समारोह में राज्यपाल श्री यादव

भोपाल : रविवार, जनवरी 5, 2014, 18:54 IST

राज्यपाल श्री राम नरेश यादव ने कहा है कि मानव जीवन की रक्षा के लिए प्रकृति से प्रेम करना बहुत जरूरी है। गुलाब के फूल का नाम आते ही मन में प्रेम, भाईचारे और सद्.भाव का अनुभव होने लगता है। गुलाब का फूल न सिर्फ सुंदरता और खुशबू चारों ओर बिखेरता है साथ ही एक स्वस्थ वातावरण भी हमें देता है। राज्यपाल आज यहाँ 32वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी के पुरस्कार वितरित कर रहे थे।

दो दिवसीय गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन मध्यप्रदेश रोज सोसायटी द्वारा उद्यानिकी विभाग के सहयोग से किया गया। राज्यपाल श्री यादव ने अखिल भारतीय स्तर के पाँच गोल्ड मेडल और राज्य स्तर श्रेणी की ट्राफियाँ वितरित कीं। इस अवसर पर महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी श्री एम.एम. उपाध्याय, संचालक उद्यानिकी श्री अनुराग श्रीवास्तव और अखिल भारतीय रोज सोसायटी के अध्यक्ष श्री आलम एहमद उपस्थित थे।

राज्यपाल श्री यादव ने कहा कि गुलाब के फूल का मानवीय जीवन में बहुत महत्व है। यह हमें कठिन परिस्थियितों में शांति, प्रेम और सम्मान के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देता है। गुलाब काँटों के बीच खूबसूरत जिन्दगी की मिसाल है। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में संषर्घ करते हुए गुलाब के फूल की तरह विकास के पथ पर आगे बढ़ते रहना है।

राज्यपाल ने कहा कि गुलाब की खेती व्यावसायिक रूप ले चुकी है। आज के व्यावसायिक वातावरण में गुलाब की खेती को बढ़ावा देना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि गुलाब की अंतर्राष्ट्रीय किस्मों की पैदावार को प्रोत्साहित किया जाये। मध्यप्रदेश की धरती और यहाँ का मौसम गुलाब की खेती के लिए बहुत अच्छा है। श्री यादव ने कहा कि देश-विदेश से आये विशेषज्ञों की उपस्थिति का लाभ उठाते हुए प्रदेश के गुलाब उत्पादक विशेषज्ञों से नई तकनीक और उन्नत किस्मों के बारे में जानकारी प्राप्त करें। इससे उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी और व्यापार में वृद्धि हो सकेगी।

महापौर श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि गुलाब खूबसूरती का पर्याय है। आज के व्यस्त जीवन में मनुष्य को तनाव से मुक्ति दिलाने में गुलाब की महत्वपूर्ण भूमिका है। श्रीमती गौर ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को गुलाब की खेती के प्रति जागरूक किया जाये ताकि उन्हें इसमें रोजगार के अवसर मिल सकें।

अपर मुख्य सचिव श्री एम.एम. उपाध्याय ने प्रदेश सरकार द्वारा गुलाब उत्पादन के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों और योजनाओं के बारे में बताया। मध्यप्रदेश रोज सोसायटी के अध्यक्ष श्री सुनील प्रकाश ने स्वागत भाषण दिया। आभार रोज सोसायटी के सचिव श्री एस.एस. गर्दे ने व्यक्त किया।