रामायण और महाभारत के बाद अब दूरदर्शन पर 1 अप्रैल से प्रसारित किए जाएंगे ये दो लोकप्रिय शो.. जानें इनके नाम और प्रसारण का समय..

मनोरंजन डेस्क. देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच सरकार जनता को ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ के बाद दो और लोकप्रिय शो का तोहफा दे रही है. भारतीय टेलीविजन के इतिहास के सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक रहे ‘शक्तिमान’ की टीवी पर वापसी हो रही है. इसके अलावा दूरदर्शन पर ‘चाणक्य’ की भी वापसी हो रही है. लोगों की भारी मांग के बाद सरकार इन धारावाहिकों को फिर से प्रसारित कर रही है.

कोरोना वायरस के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान दर्शकों के लिए पुराने जमाने के कई लोकप्रिय शो शुरू किए गए हैं. शाहरुख खान अभिनीत ‘सर्कस’ और रजीत कपूर अभिनीत ‘ब्योमकेश बक्शी’ को भी राष्ट्रीय प्रसारक और उससे जुड़े चैनलों पर प्रसारित करने की भी घोषणा हुई है.

सोमवार को भारत सरकार ने बताया, दूरदर्शन, मुकेश खन्ना के प्रसिद्ध धारावाहिक शक्तिमान का प्रसारण करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो डीडी नेशनल नेटवर्क पर 1 अप्रैल 2020 से 1 बजे प्रतिदिन 1 घंटे के लिए प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित ‘चाणक्य’ के 47 एपिसोड भी अप्रैल, 2020 के पहले सप्ताह से डीडी भारती पर दोपहर के समय दैनिक प्रसारण की योजना बनाई गई है.

img 20200331 0221514091574973515115281
2020 3image 14 02 151169953shakti1 ll1876431918442229326