रोबोट फिले ने धूमकेतु से भेजीं पहली तस्वीरें आईएएनएस

फिले रोबोट ने धूमकेतु 67पी/चुरयुमोव-गेरासिमेंको की सतह से पृथ्वी पर कुछ तस्वीरें भेजी हैं। फिले की ओर से तस्वीरें भेजने के बाद ये स्पष्ट हो गया है कि वो धूमकेतु की सतह में सफलतापूर्वक स्थापित हो चुका है। यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) ने फिले की ओर से भेजी गई तस्वीरों को जारी किया है। तस्वीरों में दिखाया गया है कि रोबोट, धूमकेतु के सुरक्षित क्षेत्र पर है।

वहीं ईएसए के भूमि इंजीनियरिंग प्रणाली के प्रमुख जुआन मिरो ने समाचार एजेंसी को बताया कि धूमकेतु के साथ ईएसए स्थाई संपर्क है, जो कि सबसे महत्वपूर्ण बात है। उन्होंने ये भी कहा कि हमें अपने अगले कदम से ये सुनिश्चित करना है कि फिले को पर्याप्त सौर ऊर्जा मिलती रहे ताकि वो अपना काम करता रहे।