तेरी मेरी कहानी : रेलवे स्टेशन पर गाने वाली इस महिला को..इस शख़्स ने बना दिया स्टार

मनोरंजन डेस्क. पिछले कुछ दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है. यह वीडियो है, रानू मंडल का जो अब हिमेश रेशमिया के साथ एक फिल्‍म का टाइटल ट्रैक गा रही हैं. रानू मरिया मंडल वहीं हैं जिन्‍हें कुछ दिन पहले एक वीडियो में प्‍लेटफॉर्म पर लता मंगेश्‍कर का गाना गाते हुए सुना गया था. उनकी अवाजा और सुर इतने मधुर थे कि हर किसी ने उनकी तारीफ की और अब वह रातों-रात एक स्‍टार बन गई हैं. लेकिन आज की यह खबर रानू के बारे में नहीं, बल्कि उस शख्‍स के बारे में है, जिसके महज 2 मिनट के वीडियो ने रानू की जिंदगी को पूरी तरह बदल कर रख दिया है.

पश्‍चिम बंगाल के रानाघाट स्‍टेशन पर गाना गाती रानू मंडल को अपने वीडियो में रिकॉर्ड करने वाले इस शख्‍स का नाम है अतींद्र चक्रवर्ती, जो पेशे से एक समाज सेवक हैं. अतींद्र ही हैं, जिन्‍होंने प्‍लेटफॉर्म पर रानू को गाते हुए सुना और उनका वीडियो बना दिया. अतींद्र यहां अपने दोस्‍त के साथ आए और रानू का गाना उन्‍हें काफी पसंद आया. अतींद्र ही थे, जिन्‍होंने सबसे पहले रानू का यह वीडियो बना कर फेसबुक पर पोस्‍ट किया. अतींद्र को शायद यह अंदाजा भी नहीं था कि उनकी यह छोटी सी कोशिश रानू की जिंदगी के सफर को इस कदर सुहाना बना देगी. इन दिनों रानू जहां भी जा रही हैं, अतींद्र उनके साथ ही नजर आ रहे हैं.

देखिए वीडियो…