गजब! WhatsApp पर Delete हुए मैसेज को भी पढ़ सकते हैं आप, बहुत कम लोगों को पता है ये जुगाड़



फटाफट डेस्क. वॉट्सऐप का इस्तेमाल आजकल हर कोई करता है. जिसके पास स्मार्टफोन है, उसके फोन में वॉट्सऐप तो ज़रूर होता है. वॉट्सऐप अपने यूज़र्स के चैटिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लिए आए दिन नए-नए फीचर पेश करता है, लेकिन कई बार इसपर कुछ फीचर्स की कमी खलती है. वॉट्सऐप ने कुछ साल पहले Delete for Everyone फीचर पेश किया था. इस फीचर ने लोगों को कई बार शर्मिंदा होने बचाया है. इस फीचर के तहत गलती से भेजे गए मैसेज को 2 दिन 12 घंटे के अंदर चैट से डिलीट किया जा सकता है.

लेकिन कई बार किसी खास द्वारा मैसेज डिलीट किए जानें पर बेचैनी हो जाती है कि आखिर उस मैसेज में क्या लिखा गया होगा. वॉट्सऐप पर इसे लेकर कोई ऑफिशियल फीचर नहीं है, लेकिन हां, कुछ जुगाड़ ज़रूर हैं, जिससे डिलीट हुए मैसेज को पढ़ा जा सकता है.

प्ले स्टोर/ऐप स्टोर पर ऐसी कई थर्ड पार्टी एप्लिकेशन हैं जो हटाए गए मैसेज को वापस लाने का दावा करते हैं, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इन थर्ड पार्टी ऐप्स के चलते डेटा चोरी, मैलवेयर और डिवाइस पर अनऑथराइज़ एक्सेस जैसे जोखिमों के साथ आते हैं.

एक दूसरा ऑप्शन वॉट्सऐप बैकअप से मैसेज का बैकअप लेना है. लेकिन इस प्रोसेस में काफी तामझाम है. एंड्रॉयड 11 वाले यूज़र्स के लिए, डिलीट किए गए वॉट्सऐप मैसेज को देखने के लिए डिवाइस की सेटिंग में नोटिफिकेशन हिस्ट्री चेक करना एक आसान और सेफ तरीका हो सकता है.

WhatsApp बैकअप द्वारा डिलीट किए गए मैसेज को कैसे पढ़ सकते है?

1) वॉट्सऐप सेटिंग्स पर जाएं. फिर यहां से चैट सेलेक्ट करें. इसके बाद आपको चैट बैकअप का ऑप्शन मिलेगा. 2 ) यहां पुराने बैकअप की तलाश करें, जिसमें डिलीट किए गए मैसेज हों.

नोट: ये प्रोसेस थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है.

Notification History द्वारा हटाए गए वॉट्सऐप मैसेज को कैसे एक्सेस करें?

(ये सिर्फ Android 11 यूज़र्स के लिए है)

1- डिवाइस की ‘Settings’ में जाएं. 2- अब स्क्रॉल करें और ‘Apps & Notification’ पर टैप करें. 3-‘Notifications’ सेलेक्ट करें. 4-‘Notification History’ पर टैप करें. 5-‘यूज़ नोटिफिकेशन हिस्ट्री’ के आगे दिए गए बटन को टॉगल करें. 6 नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑन होने के बाद आप डिलीट किए गए वॉट्सऐप मैसेज के नोटिफिकेशन देख पाएंगे.