Jio 5G: इन 7 शहरों को मिला जियो 5जी का तोहफा, कुल 191 शहरों तक पहुंचा नेटवर्क



नई दिल्ली. रिलायंस जियो ने शुक्रवार को शिलांग, इंफाल, आइजोल, अगरतला, ईटानगर, कोहिमा और दीमापुर में अपनी 5G (True 5G) सर्विस शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी ने जानकारी दी है कि पूर्वोत्तर के इन सात शहरों के साथ कंपनी का ट्रू 5जी नेटवर्क अब देशभर के 191 शहरों में उपलब्ध है।

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, Reliance Jio ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि उसने पूर्वोत्तर के सात शहर शिलांग, इंफाल, आइजोल, अगरतला, ईटानगर, कोहिमा और दीमापुर में अपनी ट्रू 5जी सर्विस की शुरुआत की है। इसके अलावा, कंपनी ने एक्सचेंजों के साथ शेयर किए गए एक बयान में कहा कि “दिसंबर 2023 तक, Jio True 5G सेवाएं पूर्वोत्तर राज्यों के हर शहर और तालुका में उपलब्ध कराई जाएंगी।”

रिपोर्ट बताती है कि कल से, छह राज्यों अरुणाचल प्रदेश (ईटानगर), मणिपुर (इम्फाल), मेघालय (शिलांग), मिजोरम (आइजोल), नागालैंड (कोहिमा और दीमापुर), और त्रिपुरा (अगरतला) के सात शहरों में Jio यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के लिए इनवाइट किया जाएगा। बता दें कि जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps तक की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का अनुभव मिलता है।

यह भी बताते चलें कि बीते सप्ताह जियो ने बताया था कि उसने अबतक 134 शहरों में 5G सर्विसेज को लॉन्‍च किया है। इन शहरों के जियो यूजर्स को कंपनी वेलकम ऑफर के तहत इनवाइट कर रही है।

कैसे उठाए जियो 5G नेटवर्क का फायदा?

Jio 5G सर्विसेज को इस्‍तेमाल करने के लिए पहली और जरूरी शर्त यह है कि आपका स्‍मार्टफोन एक 5G स्‍मार्टफोन होना चाहिए। इसके बाद, केवल वे यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा ले सकते हैं, जिन्हें कंपनी के वेलकम ऑफर का इनवाइट मिलेगा। वेलकम ऑफर के लिए जियो यूजर्स को MyJio ऐप पर साइन-अप करना होगा। यह ऐप, Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्‍ध है। साइन-अप करने के लिए यूजर्स को अपना जियो नंबर डालना होगा और OTP के जरिए लॉग-इन करना होगा।

इसके बाद, ऐप पर आपको Jio True 5G वेलकम ऑफर का बैनर दिखाई देना चाहिए। इस पर जाकर आप जियो की 5G सर्विस को इस्‍तेमाल करने का तरीका देख सकते हैं। ध्यान रहे कि Jio टेक्‍स्‍ट मैसेज भेजकर आपकी योग्‍यता को कन्‍फर्म करेगी। आखिरी शर्त यह है आपके जियो नंबर पर 239 रुपये या उससे अधिक का प्लान एक्टिव होना चाहिए।