Aadhaar Card: आधार कार्ड में बदलना चाहते हैं मोबाइल नंबर, तो यहां जान लें आसान तरीका

आज के समय में कई चीजें ऐसी हैं, जो हमारे लिए बेहद जरूरी है। इन्हीं में से एक चीज है हमारा आधार कार्ड, जो हमारे कई काम आता है और इसके न होने पर हमें काफी परेशानियों से भी गुजरना पड़ता है। सिम कार्ड लेना हो, बच्चे का स्कूल में दाखिला कराना हो, पीएफ खाते से पैसे निकालने हो, कंपनी में नौकरी पानी हो, बैंक में खाता खुलवाना हो, सब्सिडी लेनी हो आदि। मतलब हर एक चीज के लिए आधार कार्ड जरूरी है। लेकिन कई बार देखा जाता है कि लोगों को इसमें मोबाइल नंबर बदलवाना या फिर अपडेट करवाना होता है, क्योंकि कई जगहों पर वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर आप भी अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलवाना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको इसके सरल तरीके के बारे में बताते हैं।

दरअसल, जिस तरह से हम अपने लगभग सभी काम घर बैठे ऑनलाइन कर लेते हैं, लेकिन वैसे आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर खुद से नहीं बदल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना पड़ता है। ऐसा सुरक्षा की दृष्टि से किया गया है। इसलिए सबसे पहले नजदीकी आधार केंद्र पर जाएं।

वहीं, आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के जरिए ये पता लगा सकते हैं कि आपके नजदीक में कौन सा आधार केंद्र है। इसके लिए आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जा सकते हैं।

यहां पर आपको ‘अपडेट योर आधार’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने Update Your Aadhaar at Update/Enrolment Center विकल्प आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है। फिर आपको राज्य, पोस्टल पिन कोड और सर्च बॉक्स दिखेगा। अपनी सुविधानुसार किसी विकल्प को चुनें।

अब आपको मांगी गई जानकारी भरनी है। इसके बाद आपके सामने आधार केंद्र की एक सूची आ जाएगी। यहां से आप अपने नजदीकी आधार केंद्र को देखे, और वहां जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं। यहां तक कि आप आधार कार्ड पर यहां और भी चीजें अपडेट करवा सकते हैं।