गूगल प्ले स्टोर ने नेक्सस 5 को पहुंचाया भारत

नई दिल्ली। गूगल और एलजी ने मिलकर चमकीले लाल रंग में नेक्सस 5 स्मार्टफोन की घोषणा की और यह गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से भारत भी पहुंच गया।

नेक्स्ट जेन नेक्सस 10 टैबलेट

यह खूबसूरत स्मार्टफोन 16 जीबी व 32जीबी मॉडल में उपलब्ध है तथा इसकी कीमत क्रमश: 28,999 रुपये व 32,999 रुपये है।

नेक्सस 5 में 4.95 इंची आइपीएस डिसप्ले के साथ एचडी रिज्योलूशन व कार्निग ग्लास 3 भी है।

यहां भी देखें नेक्सस 5

नेक्सस 5 में क्वाडकोर 2.3 जीएचजेड क्वालकॉम स्नैपड्रगन 800 मोबाइल सिस्टम ऑन चिप व 2 जीबी रैम भी है। यह एंड्रायड 4.4 किटकैट पर चलता है। हाल ही में गूगल ने नेक्सस 5 के लिए नया एंड्रायड 4.4.2 किटकैट अपडेट रिलीज किया है।

130 ग्राम वजन वाले नेक्सस 5 में डुअल बैंड वाईफाई डाला गया है ताकि इसका वेब तेज चले। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 4.0 एलइ और नियर फील्ड कम्यूनिकेशन चिप है। इसमें 2300 एमएएच कैपसिटी की बैटरी है।

एलजी निर्मित यह स्मार्टफोन बाजार में एलजी जी2 व सैमसंग गैलेक्सी एस 4 को टक्कर देगा जो इसी कीमत पर बाजार में उपलब्ध है।