इंस्टाग्राम पर जुड़ा ये नया फीचर.. अब भेज सकेंगे वॉइस मैसेज…

इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक ख़ुशख़बरी है. अब इंस्टाग्राम पर आप वॉइस मैसेजिंग भी कर सकेंगे, इंस्टाग्राम ने इसके लिए वॉकी-टॉकी फीचर लॉन्च कर दिया है, इंस्टाग्राम ने इस सर्विस को एंड्रॉयड और iOS पर ग्लोबली लॉन्च किया है…

कैसे करता है काम..?

इंस्टाग्राम वॉइस मैसेजिंग सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को माइक्रोफोन बटन को होल्ड कर शॉर्ट वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करना होगा.. उसके बाद इसे सेंड किया जा सकता है.. माइक्रोफोन बटन चैट ऑप्शन में दिखाई देता है…

1 मिनट तक के भेजे जा सकते हैं वॉइस मैसेज..?

इंस्टाग्राम पर 1 मिनट तक के वॉइस मैसेज भेजे जा सकेंगे.. यह ​सर्विस वन-ऑन-वन और ग्रुप चैट में भी इस्तेमाल की जा सकती है.. इंस्टाग्राम का यह फीचर उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा, जो स्मार्टफोन पर टाइप करने में असुविधा महूसस करते हैं…

इससे पहले जून में इंस्टाग्राम ने वीडियो कॉलिंग फीचर लॉन्च किया था.. वॉइस मैसेजिंग वाले अन्य ऐप्स की बात करें तो अभी तक यह फीचर वाइबर, जेलो, टेलिग्राम, फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सऐप पर उपलब्ध था.. अब इस लिस्ट में इंस्टाग्राम भी शामिल हो गया है…