तो क्या कर्नाटक मे गिर जाएगी भाजपा सरकार…. कोर्ट के फैसले को कांग्रेस ने बताया ऐताहासिक…

कर्नाटक मे हो रहे राजनैतिक नाटक का अंत करते हुए देश की सर्वोच्च अदालत आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि येदुरप्पा की सरकार को अगले 28 घंटों के भीतर सदन में बहुमत साबित करना होगा… इसके लिए न्यायालय ने शनिवार शाम 4 बजे तक का समय दिया है….  हालांकि भाजपा की ओर से वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें 15 दिन का समय दिया था तो कोर्ट बहुमत साबित करने के लिए कम से कम 7 दिन का समय तो दे..  बावजूद इसके अब भाजपा को शनिवार शाम 4 बजे तक सदन में 8 अन्य विधायकों का समर्थन जुटाकर सदन में अपना बहुमत साबित करना होगा… नही तो भाजपा की सरकार गिर जाएगी…

कोर्ट के इस फैसले को जहां कांग्रेस ने ऐतिहासिक फैसला बताया है तो वही देश के सभी प्रदेशो मे अपनी सरकार बनाने की इच्छा रखने वाली भाजपा के सामने आफत आ गई है, इस फैसले के दौरान एक तरफ जहां कांग्रेस ने अपने विधायकों को रिजॉर्ट से हैदराबाद शिफ्ट कर दिया है… तो वहीं जेडीएस ने अपने विधायकों को नजरबंद कर लिया है… इतना ही नही इस मुसीबत के समय मे निर्दलीय विधायक भी भाजपा के साथ खडे नजर नहीं आ रहे हैं… तो ऐसे में भाजपा को अपनी सरकार बचाने के लिए शनिवार 4 बजे तक जमकर पसीना बहाने के अलावा और कोई चारा नजर नही आ रहा है…

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर कांग्रेसी नेता और कांग्रेस-जेडीएस के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कोर्ट का यह फैसला ऐतिहासिक है। कोर्ट ने इस फैसले से लोकतंत्र की जीत हुई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि येदुरप्पा सरकार की ओर से कोर्ट में इस बात का कोई सबूत नहीं दिया गया कि आखिर उन्हें सरकार बनाने के लिए राजभवन से न्योता मिलने का क्या आधार था। ऐसे में अब येदुरप्पा शनिवार शाम तक कोई नीतिगत फैसला नहीं ले सकते। बता दें कि सरकार बनने के साथ ही येदुरप्पा सरकार ने 4 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए थे, जिसको लेकर भी विवाद खड़ा हुआ था।