गृहमंत्री का क्या कंबल ओढ़ो सब ठीक हो जाएगा… नेता प्रतिपक्ष ने क्यों कहा…

अम्बिकापुर जेल मे फैली बिमारी भी अब शियासत मे घिसटने लगी है… और यही वजह है कि नेता प्रतिपक्ष ने जेल मे फैली बिमारी और प्रदेश के गृहमंत्री पर गंभीर सवाल उठाए हैं…दरअसल श्री सिंहदेव ने कांग्रेस के जन घोषणा पत्र के दौरान जेल मे फैली बीमारी और हो रही मौत की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है…

नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव आज बुधवार को एक निजी होटल मे प्रेस को संबोधित कर रहे थे.. इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई सवालों का जवाब भी दिया और जन घोषणा पत्र के लिए पब्लिक से मिल रहे रिस्पांस के संबंध मे भी जानकारी दी.. लेकिन दूसरी ओर इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा जब केन्द्रीय जेल मे फैली उल्टी दस्त की बिमारी के संबंध मे सवाल किया गया तो.. उन्होंने कहा कि ये गंभीर मामला है.. इसके लिए शासन प्रशासन को जेल के अंदर पानी, खाना, तेल और उपयोग किए जाने वाले खाद्य प्रदार्थ की जांच की जानी चाहिए और लापरवाही बरतने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए .. इसके बाद जब जिले के प्रभारी और गृह, जेल मंत्री रामसेवक पैकरा के बारे मे सवाल किया गया तो श्री सिंह देव ने चुटकी लेते हुए कहा, कि उनका क्या है उनको लगता है.. कंबल ओढो सब ठीक हो जाएगा… गौरतलब है कि गृहमंत्री पिछले दिनों एक कंबल बाबा से अपने सुगर की बिमारी का इलाज कराने के बाद सुर्खियों मे आए थे… जिसके बाद तरह की बाते राजनैतिक गलियारों मे शुरू हो गई थी.. और शायद एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष टी. एस. सिंहदेव ने गृहमंत्री के इलाज की वो यादें ताजा कर दी है….