कांग्रेस में पर्चा पॉलिटिक्स..विधानसभा चुनाव से पहले पर्चे ने दिए भितरघात के संकेत…

कोरिया…छत्तीसगढ़ आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने जिलों के प्रभारियों की नियुक्तियां की थी..जिससे पार्टी संगठन को मजबूत किया जा सके..और कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों को दावेदारी पेश करने आवेदन फार्म भी मंगाए गए थे..इसी बीच जिले के कांग्रेस में अंतर्कलह खुल कर पर्चा बम के रूप में सामने आई है…

बता दे की वर्तमान समय मे जिले की विधानसभा सीटो में से एक भी सीट कांग्रेस के पाले में नही है..इसी को लेकर कांग्रेस ने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चरणदास महंत को पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से जिले का प्रभारी बनाया था..और विधानसभा के लिए चल रही टिकट के कशमकश के बीच जिले के कांग्रेसियों ने पर्चा बम फोड़ा है..जगह -जगह दीवारों पर पर्चे चिपकाए गए है..जिसमे जिले के कांग्रेस प्रभारी के जिले के बाहर का होने का हवाला देते हुए नेता विपक्ष टीएस सिंहदेव से गुहार लगाई गई है की ..पार्टी में जिले का प्रभारी स्थानीय किसी नेता को बनाया जाए..
फिलहाल जिस प्रकार से कोरिया कांग्रेस में पर्चा बम के रूप में उभर कर आ रहा है..उससे पार्टी में चल रही खेमेबाजी खुलकर सामने आ गई है..तथा इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चुप्पी साध ली है…अब देखना यह होगा की पार्टी के शीर्षस्थ नेता इस पर क्या विचार करेंगे और इस पर्चे के बाद पार्टी को कितनी मजबूती मिलेगी..