अगले 3 घंटे में दो जिलों में बारिश के आसार… मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. सोमवार को प्रदेश के कई हिस्‍सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई थी. अब मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है. लखनऊ स्थित मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, अगने तीन घंटे में ललितपुर, झांसी और आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. ऐसे में पारा और भी लुढक सकता है और ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है.

वहीं, रविवार को भी उत्‍तर प्रदेश में जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई थी. इस बारिश से न सिर्फ वायु प्रदूषण से राहत मिली थी, बल्कि ठंड भी बढ़ गई थी. आपको बता दें कि रविवार को भी मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश का अनुमान व्यक्त किया था. मौसम विभाग ने कहा था कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में 15 और 16 नवंबर को बारिश हो सकती है और ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगा. जबकि शाम होते-होते दिल्‍ली, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश में बारिश के साथ ओले गिरने से डंठ ने दस्‍तक दे दी थी.