देश में बढ़ा ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या, अब इस राज्य में मिला नया केस, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

देश के एक और राज्य में ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। अभी तक आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ में नए संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अभी तक देश में ओमिक्रॉन के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है।

आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन का पहला संक्रमित मिला है। महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का नया केस सामने आया है। इधर केरल में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दी है। यहां पहला मामला सामने आया है।

केरल स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि एर्नाकुलम से ब्रिटेन गया एक व्यक्ति वापस लौटा था। उसकी जांच की गई तो ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया है। वह अबूधाबी के रास्ते यहां पहुंचा है। शुरुआती जांच में निगेटिव और 8 दिसंबर को की गई जांच में पॉजिटिव मिला। पत्नी और मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। उसके संपर्क में आए सभी 149 यात्रियों की भी जांच की जा रही है।