पेट्रोल-डीजल पर आज से पड़ी महंगाई की मार, चेक करें अपने शहर का रेट

नई दिल्ली। यह मंगलवार राहत नहीं बल्कि आफत लेकर आया है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर से लेकर पेट्रोल-डीजल तक आज से महंगा हो गया है। पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं और नए रेट के मुताबिक 22 मार्च यानी आज से पेट्रोल-डीजल दोनों 80-80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

बता दें इससे पहले थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि आज भी सबसे सस्ता डीजल 77.83 रुपये और सबसे सस्ता पेट्रोल 83.63 रुपये लीटर के हिसाब से पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है। पेट्रोल भोपाल, जयपुर, पटना, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में 100 के पार है। मुंबई में पेट्रोल अब 110.82 रुपये लीटर है तो डीजल 95 रुपये।

पेट्रोल-डीजल के रेट में 136 दिन बाद तेल के दाम बदलाव हुआ है। दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। इसी तरह राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पपों पर पेट्रोल 96.21 रुपये प्रति लीटर है जबकि थोक या औद्योगिक ग्राहकों के इसकी कीमत 115 रुपये प्रति लीटर हो गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने चार नवंबर 2021 से पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं। हालांकि, इस दौरान वैश्विक स्तर पर ईंधन कीमतों में उछाल आया है।

Screenshot 2022 03 22 09 09 03 19 b4c4c6c886366d4ed0cb85b4a0ce8548

SMS से चेक कर सकते हैं

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड > लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।