झारखण्ड के लातेहार में पुलिस और TSPC के बीच मुठभेड़..1 गिरफ्तार..सर्च ऑपरेशन जारी!..

फ़टाफ़ट डेस्क..छत्तीसगढ़ से सटे झारखण्ड मे पुलिस और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है..और दोनों ओर से हुए क्रास फायरिंग के बाद उग्रवादी भाग खड़े हुए ..लेकिन जंगल मे सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने एक उग्रवादी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है..और उसकी पहचान गोपनीय रखी गई है..वही पुलिस अब भी जंगल मे सर्च ऑपरेशन कर रही है…

सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक इस मुठभेड़ में एक उग्रवादी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है..और उसके कब्जे से एक इंसास रायफल,एक एसएलआर,एक यूएस मेड आटोमेटिक रायफल समेत जिंदा कारतूस समेत दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की है..

लातेहार एसपी प्रशांत आनन्द के मुताबिक जिले के बालूमाथ व चंदवा थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित दोकर गांव के पास यह मुठभेड़ हुआ है..जिसका नेतृत्व एडिशनल एसपी विपुल कर रहे थे..और इस मुठभेड़ में झारखण्ड जगुआर व जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे..

बता दे कि टीएसपीसी एक उग्रवादी संगठन है..जो लेवी वसूलने का काम करती है..और झारखण्ड पुलिस ने टीएसपीसी समेत भाकपा नक्सली संगठनों के विरुद्ध मुहिम छेड़ रखी है..और इस मुठभेड़ में एक उग्रवादी की गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी कामयाबी मानकर चल रही है..