शौचालय के पानी से बना रहा था गोलगप्पे.. लोगों ने की दुकानदार की जमकर धुनाई

मुंबई। यदि आपको पता चला कि जिस ठेले से आप चटपटे गोल-गप्पे खा रहे हैं, वह शौचालय के पानी से बना है तो आपको कैसा लगेगा। आपका मन निश्चित रूप से कसैला हो जाएगा।

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। शहर में ऐसा एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दिखा कि सड़क पर ठेला लगाकर गोल गप्पे बेचने वाला एक दुकानदार पास बने एक शौचालय के पानी से कैन भर रहा है। कैन भरने के बाद वह अपने ठेले के पास पहुंचता है और उसे पानी की टंकी में खाली कर देता है। बाद में उस पानी को गोल गप्पे बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

यह वीडियो वायरल होने के बाद शहर के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने दुकानदार के ठेले पर जाकर तोड़फोड़ की और उसका सारा सामान सड़क पर बिखेर दिया। इसके साथ ही लोगों ने दुकानदार से मारपीट भी की। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में दुकानदार के खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लिया है। वही दुकानदार का कहना है कि वह लोगों के हाथ धोने के लिए शौचालय से पानी लेकर आया था। जिसे लोगों ने गलत समझ लिया।