पुणे में डाटा केन्द्र बनाएगी माइक्रोसॉफ्ट

पुणे
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट पुणे में डाटा केन्द्र बनाएगी. कंपनी के प्रबंध निदेशक (भारत) भास्कर प्रमाणिक ने यहाँ माइक्रोसॉफ्ट एजयूअर कांफ्रेस में आज बताया कि इस डाटा केन्द्र से कंपनी के क्लाउड कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि क्लाउड सेवा तकनीक का लोकतांत्रिकरण करती है और उनकी कंपनी इस क्षेत्र में सबसे शानदार सेवा प्रदान करती है.